Sad Shayari for Girls: दोस्तों आज हम लेकर आये हैं ख़ास लड़कियों के लिए Girls Sad Shayari (लड़कियों के लिए दुखद शायरी) का 2025 का एक शानदार संग्रह। जिसमें आपको देखने को मिलेंगी दिल को छू जाने वाली एक से बढ़कर एक लड़कियों के लिए सैड शायरी हिंदी में, जिन्हें आप आसानी से Copy\paste और डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप इन सभी गर्ल्स सैड शायरी को Instagram, Facebook or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई प्रकार की शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Sad shayari for girls on life, Shayari Sad Girl photo, Sad shayari for girls love, sad shayari😭 life girl 2 line, Alone Sad Shayari Girl etc.
Sad Shayari for Girls

ना जाने कौनसी शिकायतों का
हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना
गुनाहगार हो गए।🥀

ज़िंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,
क्या जुर्म है कुछ पता ही नही,
इतने हिस्सों में बट गई हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।

कभी मैने किसी को आजमाया ही नही,
जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नही,
किसी को मेरी भी कमी महसूस हो शायद
खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं।🥀

ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,
मगर दिल बहुत रोता है..!!💔🥀🥺

ना कोई वक्त है मेरे सोने का,
और ना कोई वक्त है मेरे रोने का,
कभी रोते-रोते सोते हैं हम तो
कभी सोते-सोते रोते हैं हम..!🥀

वक़्त ने ख़ामोश रहना सिखा दिया,
हालात ने दर्द सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही रही ज़िंदगी में,
तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया.!🥀

ना रास्तों ने साथ दिया,
ना मंज़िल ने इंतजार किया..
मै क्या लिखूं अपनी ज़िंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।🥀

तकलीफ़ बहुत है जिंदगी में,
मगर कभी किसी को बताया नही,
बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को,
अफ़सोस ऐसा शख़्स कभी कोई आया नही।

जरा सा ख़ुश क्या हो जाती हूं,
किस्मत को बुरा लग जाता है..
💔🥀
Sad Shayari Status for Girls

हम हँसते हैं तो उन्हें लगता है,
आदत है इसे मुस्कुराने की,
वो नादान क्या जाने
ये तो अदा है हमारी ग़म छुपाने की।

खामोशी से मतलब नही,
मतलब तो बातों का है,
दिन तो गुजर ही जाता है,
मसला तो रातों का है।🙂🥀

कितना दर्द होता है ना,
जब पूरी दुनिया को छोड़ कर,
किसी एक को सब कुछ मान लो,
और वो इंसान भी साथ छोड़ दे।
💔🥺

जिस कदर जिसकी कदर की,
उस क़दर बेक़दर हुए हम..!❤️🩹🥀

तकलीफ़ से थक कर
आँखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने,
सहने वाले पर क्या बीत रही है।
🙂🥀

आंसू एक अजीब कहानी है,
ख़ुशी और ग़म दोनों को निशानी है,
समझने वालों के लिए अनमोल हैं,
और न समझने वालों के लिए पानी हैं।

वक़्त बुरा है पर
कभी तो अच्छा आयेगा,
खुदा मेरा भी है
आखिर वो कब तक रुलाएगा।

जिस दिन हम तेरी दुनिया से जाएंगे,
इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे,
जब भी याद करोगे इस पागल को तो,
हंसती आँखों से भी आसूं निकल आयेंगे।
Sad Shayari for Girls on Life
चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।
रब हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत किसी को बता नही सकते
सिर्फ सांसों का रुक जाना ही मौत नहीं,
अपनी पसंद को खो देना भी मौत है..!!!
आज इतना तनहा महसूस कयिा खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !
तुम अपने जुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले.
मेरी आंखों से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हें कोई अच्छा नहीं लगता…!
पता है हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है,
यही की हमें लगता है सब अपने ही है!
क्यो रहतीं हो रूठी – रूठी सी
कोई तरकीब बताओ मनाने की।
मैं अपनी जिंदगी गिरबी रख दूं
तो कीमत बताओ मुस्करा ने की..
तेरी मोहब्बत में खुद को खो दिया,
हर खुशी से दूर, बस तेरी यादों में रो दिया।
थोड़ी मोहब्बत तो जरूर होगी उसे मुझसे,
यूँ दिल तोड़ने के लिए इतना
वक्त कौन बर्बाद करता..!!!