Sad Shayari

Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi: दोस्तों इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा सैड शायरी का बेहद ही शानदार संग्रह हिंदी में। यहाँ पर आपको मिलेगीं साल 2024 के सबसे दर्दनाक सैड शायरी इमेजेज के साथ, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे WhatsApp, Instgram और Facebook पर शेयर कर सकते हैं।

This is not merely a collection of words; it’s a heartfelt composition of sentiments, a symphony of sadness encapsulated in the delicate art of Shayari. Let the ink on these pages mirror the tears that refuse to fall, and the verses resonate with the silent cries of a wounded soul. Welcome to a world where the beauty of sorrow finds solace in the verses of Sad Shayari.

Sad Shayari

Sad Shayari

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।

Sad Shayari 2024

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नही तो इन चांद सितारों का क्या करें।

Sad Shayar with Images

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

अपनी शामों में हिस्सा,
फिर किसी को ना दिया,
इश्क तेरे बिना भी,
मैंने तुझसे ही किया।

Sad Shayari in Hindi

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

तलब ऐसी कि,
सांसों में समा लूं तुझे,
और किस्मत ऐसी की
देखने को भी मोहताज हूं मैं।

Sad Shayari For Boys

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

आँखें थक गई हैं,
आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नही टूटता,
जिसे देखकर तुम्हे मांग लूं।

Sad Shayari in Hindi 2024

Very Sad 2 Line Shayari

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।

इक बीज मोहब्बत का बोया था,
इक फसल दर्द की काटी है।
💔🥀✍️

Sad Shayari Status

लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर,
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।💔

मर जाए तो बढ़ जाती है इंसान की कीमत
जिंदा रहे तो जीने की सजा देती है दुनिया।

Sad Shayari

रात गहरी थी डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े तो ये भी न सोचा,
हम तो पागल थे मर भी सकते थे!

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं।
🥹🥀💔

Sad Shayari 2023

खुदा करे मैं मर जाऊं तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह पर तुझे कब्र ना मिले।🥀

दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम,
फिर वही गम… फिर वही हम।

Sad Shayar with Images

वो इश्क नही, कारोबार कर रहे थे,
की जब फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे !💔🥀

कुछ ख्वाब तुमने तोड़ दिए,
बाकी मैने देखना छोड़ दिए।
🥹🥀💔

Sad Shayar with Images

Sad Shayari in Hindi

भूला तो नही होगा,
पर अब पहले सी वो बात भी नही है,
थे सबसे खास कभी उनके,
पर अब हम सबके बाद भी नही हैं।

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।

Sad Shayari For Boys

यूं पलके झुका देने से नीद नही आती,
सोते वही लोग हैं, जिनके पास किसी की
यादें नही होती..!💔

कुछ इस कदर दे गया है वो
अपनी यादों की निशानी,
जिसे याद करके आज भी छलक
जाते हैं, आंखों से पानी।

Very Sad 2 Line Shayari

जिंदगी गुजर रही है,
इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नही,
और दूसरा आने की जिद करता है।

जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं।🥀

Sad Shayari Status

ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।💔

आज एक अरसे के बाद हँसे,
वो भी अपने हाल पर।
💔🥀

Sad Shayari

नजरों से देखो तो आबाद हैं हम,
दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दें आज़ाद हैं हम।

जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता।

Sad Shayari in Hindi

आँखों में आ जाते हैं आंसू,
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।

ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म
तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो ,
हर वार दिल पर ही किया ..!!🥺

जिंदगी से शिकवा नहीं कि
उसने गम का आदी बना दिया,
गिला तो उनसे है जिन्होंने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया।

दर्द भी वही देते है जिन्हें
हक़ दिया जाता है , वरना ग़ैर तो
धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं ..!!🙍‍♂️

सांसों से बंधी थी एक डोर
जो तोड़ दी हमने,
अब हम भी चैन से सोयेंगे,
मोहब्बत छोड़ दी हमने..!💔

शिकायत नहीं ज़िंदगी से
की तेरे साथ नहीं ,बस तू। खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं ..!!😞

जिंदगी की तलाश में मौत की
राह चलते गए,
समझ आया जब तक,
तब तक तन्हाइयों में डूबते चले गए।

इश्क़ की तलाश में
क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है
जिसे बर्बाद करना होता है।

चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक्त बताएगा।

तुझ से बिछड़ कर
कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे दिन भी गुजर गए
और मेरे दिन भी गुजर गए.

Sad Shayari For Boys

मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं, हर लम्हा
हर सांस तुम्हे याद करते करते।

आऊं तो सुबह,
जाऊं तो मेरा नाम शबा लिखना,
बर्फ पड़े तो
बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना

जिंदगी का हर ज़ख्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी एक अधूरी कहानी है,
मिटा देता हूं मैं सीने से हर दर्द,
लेकिन ये दर्द उसकी आखरी निशानी है।

वो शख़्स जो कभी
मेरा था ही नही,
उसने मुझे किसी और का भी
नही होने दिया.

सैड शायरी हिंदी में

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”

तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलाया हमने

मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा

जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया

इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…

शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।

मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता,
चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।

इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!

गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।

कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।

Sad Status >>


Author: Kuldeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *