Good Morning Shayari

Good Morning Shayari

Good Morning Shayari: See here 100+ best Good Morning Shayari in Hindi for Friends, lovers, and loved ones. Start your day with these motivational morning Shayari, and live happily. Also, you can share these good morning Shayari on Facebook, Instagram, or WhatsApp.

इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी को शेयर कीजिये अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ और बनाइये उनकी सुबह खास। बाटियें उनके साथ ढेरों खुशियाँ और उठाइये जीवन का आनंद। 😊

Good Morning Shayari

जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
गुड मॉर्निंग

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो ।
गुड मॉर्निंग

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले जिंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

जब हम आपको याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं.. गुड मॉर्निंग

! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning

उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
शुभ प्रभात

दिल और फूल
दोनों खूबसूरत होते हैं
लेकिन कुछ लोग दिल और
फूल से भी खूबसूरत होते हैं
जैसे कि आप।
Good Morning

Good Morning Shayari image

Good Morning Shayari

सुबह है नयी… नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग

Khubsurat Good Morning Shayari

सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद-तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Good morning

Good Morning Shayari Dost

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning

Good Morning Shayari Love

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है,
आपके लिए… सारी खुशियां आपके पास हो।

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद
आ ही जाती है।
Good Morning

Motivational Good Morning Shayari

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो..!
Good Morning!

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग

बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते है…!!

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको ।
गुड मॉर्निंग

गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में

शुबह हुई कि छेडने लगा
है सूरज मुझको कहता है
बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर
अब बोलो ।।
गुड मॉर्निंग

हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ,
तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ,
इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ,
“सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ..!
Good Morning

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning

नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए ढेर
सारी खुशियाँ लेकर ।
गुड मॉर्निंग

जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
Good Morning

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो ।
गुड मॉर्निंग

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

जब हम आपको याद करते हैं
रब से यही फरियाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्योंकि खुद से ज्यादा हम
आपको प्यार करते हैं.. गुड मॉर्निंग

हर फूल आपको अस्मान दे,
हर सुबह आपको सलाम दें,
एक ही मांग हैं भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का
वरदान दें !! शुभ प्रभात

Good Morning Images >>


Author: Kuldeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *