Two Line Shayari (दो लाइन शायरी): This is the best way to express your inner feelings in only two lines. These short Shayari have profound meanings that touch your heart. Read here the best collection of 2-line Sher O Shayari of 2024 in Hindi. And if you like them, definitely share them on your WhatsApp, Facebook, and other social media accounts.
Two Line Shayari
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…
मेरा सबसे प्यारा एहसास हो तुम,
दूर हो लेकिन मेरे दिल के पास हो तुम।
गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई,
जब भी हम हंसे ये आँखें नम हो गई !!
कैसा अज़ीब रिवाज़ दुनिया का हो चला
खुश दिखना खुश होने से ज़रूरी हो गया।
सब कर लेना लम्हें ज़ाया मत करना
गलत जगह पर जज़्बे ज़ाया मत करना।
वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक है
मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक है।
कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर हैं
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।
वो भी जिंदा हुआ, मै भी जिंदा हूं,
कत्ल सिर्फ़ इश्क़ का हुआ है..!!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नजर आएंगी
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।
Two Line Shayari Sad
मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
कहे जा रहे हैं, किये जा रहे हैं…
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं,
किसी के छप जाते हैं किसी के छिप जाते हैं..!!
वो इस अंदाज़ में मुझसे मोहब्बत चाहती है,
मेरे ख्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहती है.!!
ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे।
तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !
मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास…
मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त,
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है।
आवाज तक नहीं हुई,
और सब कुछ टूटकर बिखर गया.!
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…
हमदर्द नही बन सके,
दोनों ही दर्द में जीते रहे…!
‘खुदा ने बहुत कुछ छीना है मुझसे,
लगता है वो गरीब ज्यादा है मुझसे…
राह तकते जब थक गई आंखे
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..
तरस गया हूँ खुद को देखने के लिए,
आईना भी देखूं तो नजर तुम आती हो.!
पुरी रात करी है बात
तिरे बिना तेरे तस्वीर के साथ।
वक्त भी…कैसी पहेली दे गया…
उलझने सौ… जां अकेली दे गया…
तुम कहाँ उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो,
वो कहीं और दिल लगा बैठे है..!
छोटी सी ज़िंदगी में रखा क्या है
अगर इश्क़ भी बुरा है तो अच्छा क्या है।
दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते…
जो रुला सकता है
वो भूला भी सकता है ।
कहने को तो आँसू अपने होते है,
पर देता कोई और है..
दिल ना उम्मीद तो नही….नाकाम ही तो है,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो हैं…
तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई नज़र अंदाज़ करे तोह कितना दर्द होता है !!
मेरे लिए वो पल सबसे खास है,
जिस पल ने मुझे तुमसे मिलाया..!
अगर, मगर, और काश में हूं…
फिलहाल में अपनी ही तलाश में हूं…
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
जिंदगी से प्यार नहीं रहा अब मुझे
ए मौत तू मुझे अपने पास बुला ले
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिए…
नफ़रत भी कीजिए ज़रा मुहब्बत से कीजिए..!!
रूह में बसे हुए लोग
दिल से कभी नहीं निकलते।
दो लाइन हिंदी शायरी
सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं
दिल का दीवाना होता है
आज तक बहुत भरोसे टूटे
मगर भरोसे की आदत नही छूटी।
उदास दिलो को हमदर्द मिलते है
हमसफर नही.!
जिंदगी में अगर खुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख़ालो।
जबसे तुझे खोया है,
कुछ पाने का मन नहीं है।
थोड़ी सी तो जिंदगी थी,
कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।
जरा पढ़कर देखो मेरी कहानी
हर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।
उम्मीद का भी गजब तमाशा है,
रोज टूटे जा रहे हैं, फिर भी आशा हैं..
जिनके करीब बहुत लोग हों,
उनसे दूर रहना ही बेहतर है..!
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी !