You can read 100+ most inspiring Motivational Shayari in Hindi in this post. You can follow these precious words and encourage yourself to achieve your goal. Also, this is the best collection of success motivational Shayari for students. Free download motivational Shayari images and share them on Facebook, WhatsApp, or Instagram to motivate others.
अगर आप भी अपने किसी काम या फिर आपके Dreams को पूरा करने की इच्छा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये हिंदी मोटिवेशनल शायरी को जरूर पढ़ना चाहिए।
Motivational Shayari
हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है,
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे।
मुश्किल के घड़ियों में खुद को संभाल इतना,
हौसला देखकर तेरा, मुश्किल आना ही छोड़ दे।।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
जीतोगे तुम भी अगर इरादा करो,
अपने आप से अगर वादा करो ।
पत्थरों की तरह मजबूत बनो जिंदगानी में,
यकीन खुद पर औरों से ज्यादा करो।
मंजिल उन्हें नहीं मिलती है,
जिनके ख़्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है,
जो जिद पर अड़े होते है।
सफल वही होते हैं,
जो दूसरों की बातों पर नहीं,
खुद की मेहनत पर भरोसा रखते हैं !
संघर्ष में बस इतना याद रखो,
या तो जीत मिलेगी
या जीत का रास्ता..!!
Motivational Shayari in Hindi
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना
टूटे मज़बूत इतना इरादा करो…
संघर्ष👍 की राह😇 पर जो चलता है🙏
वही🌎 दुनिया को 🤨बदलता है🔥🔥
जिसने 🌃अंधेरे से जंग 🤩जीती है
सूरज बनकर 🌞वही चमकता है 💥
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
खुल जाएँगे सभी रास्ते
रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर
अड़ तो सही।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियो की हवाओं से आगे निकल के देख।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों
आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ
उड़ान देखता है।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है..
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
सपना एक देखोगे मुश्किलें
हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आयेगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
टूटा हूँ, बिखरा नहीं हूँ मैं,
सुर्ख फूलों पर अभी,
निखरा नहीं हूँ मैं,
मुकम्मल सा आलम अभी,
मेरा बनाना बाकी है,
सपनो की ख्वाहिशों के आगे,
अभी झुका नहीं हूँ मैं।
मिट जाऊ तेरी धमक से मै वो साज नही और,
छोड़ दूँ मैदान बेटा मै वो बाज नहीं..!!
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे
हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है।
जमी से जुड़कर आसमान की बातें करो
ख्वाब नहीं हकीकत से मुलाकात करो
तूफान से डरते हैं बुजदिल यारों
शेर दिल बन मुसीबत से दो-दो हाथ करो।
हथेली पर रखकर नसीब
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से, जो टकराने
के लिए पत्थर ढूंढता है।
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी
रुलाएगी कभी हसाएगी
जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा
जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
Motivational Shayari Images
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
अपनी जमीन अपना नया
आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर ।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
जिसने भी किया है कुछ बड़ा
वो कभी किसी से नहीं डरा ।
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने आदत होनी चाहिए
हौंसलों में कैद आसमान रख
परिंदो से भी ऊंची उड़ान रख
छोटी सही पर भीड़ से हटकर
अपनी एक अलग पहचान रख।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है..