Mohabbat Shayari in Hindi: दोस्तों जब हमे किसी से बहुत सच्ची मोहब्बत करने लगते है, तो अक्सर उसे हम अपने दिल की बात नहीं बात नही बता पाते हैं, तब आप Mohabbat Shayari का सहारा लेते हैं अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड को बताने के लिए जिससे अपने दिल की बात Girlfriend/Boyfriend कह सको.
Mohabbat Shayari

तुम आने का वादा तो करो,
तमाम उम्र हम गुजार देंगे इंतजार में…

कैसे कह दूं, इश्क नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !

ना निकाह है, ना फेरे हैं।।
बस सच्ची मोहब्बत है इस लिए हम तेरे है।

जिससे मिल कर दिल को शुकून
मिले उसे मोहब्बत कहते है।

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा..!!

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और
तुम्हारे अलावा किसी के होना नहीं चाहते..!!

काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता …।
मिलना न सही देखना तो नसीब होता,,,

इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए
रोके अपने आप को या होने दिया जाए !!

दिल की बात जुबां पर आने लगी,
हर जगह तेरी सूरत नजर आने लगी।

बहुत ही प्यारी लगती है आंखें तुम्हारी,
क्योंकि तुम जान हो हमारी।
सच्ची मोहब्बत शायरी

हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे.

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से.

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी.

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम.

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम.

जब प्यार बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूं,
जो खुद लाजवाब है उसे गुलाब क्या दूं.

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया.

वो दिल किस काम का जिसमें
ख्याल न हो आपका…!

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…
जबरदस्त मोहब्बत शायरी

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का ।

ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई,
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई..🌹

हर बार मुझे खींच लेती है मोहब्बत तेरी,
तुझ बिन अधुरी है जिंदगी मेरी।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।🌹

मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं,
आप मेरे लिये करोड़ों में एक हो ..!!💞

जिस ख़ुसी की तालाश थी हमें,
बस वही हो तुम ..!!💕

बहुत ख़ुशबनशीब है हम,
जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!🌹

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..❣️

बेशक शब्दों में बायां नहीं कर पाते ,
पर हाँ मोहब्बत तुमसे बेइंतिहां है ..!!💞

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !🌹

अब ये रातें खूबसूरत होने लगी, क्योंकि
तुमसे मोहब्बत की बातें शुरू होने लगी !❣️

दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख़्वाब आपके, और जगे तो खयाल आपके..!

मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही हैं।।❣️

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे होती है वही स्पेशल बन जाते हैं।।🌹

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो ,
नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नहीं ..!!💖
मोहब्बत शायरी
दुख की शाम हो या सुख की सवेरा ,
सब कुछ क़बूल है अगर साथ हो तेरा ..!!💞
मेरी सांसों पर नाम सिर्फ़ तुम्हारा है ,
मैं अगर ख़ुस हूँ तो ये एहसास तुम्हारा है ..!!💖
चाहे Life में कोई भी आ जाए ,
तेरी जगह हमेशा Top में रहेगी ..!!💖
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए…!!!💖
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।🤗
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।❣️
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।