Are you searching for the romantic Love Status? See here a beautiful collection of Cute Love Status and Quotes in Hindi. Also, here you can download high-quality Love status Images for WhatsApp, Facebook, and Instagram accounts.
पढ़िए यहाँ पर एक से बढ़कर एक रोमांटिक लव स्टेटस हिंदी में, कीजिये इन प्यार भरे स्टेटस को अपने साथी के साथ शेयर और दिखाइए अपना प्यार। साथ ही साथ इन लव स्टेटस को फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना न भूलें।
Love Status

तुम वो पल हो मेरा जिस पल का
इंतजार मुझे हर पल रहता है।

नसीब से मिलते हैं
दिल से चाहने वाले
और वो नसीब भी मुझे मिला है।

प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नही
बस आपसे था आपसे है और आपसे ही रहेगा

सात फेरों का तो पता नही पर,
रिश्ता सात जन्मों का है तुमसे

चाहे कितना भी वक्त लगे,
मुझे सिर्फ तुम चाहिए.

जिंदगी के हर मोड़ पर
हम तेरा साथ देंगे
चाहे जितना दूर रहो मगर हम
हमेशा तुम्हारे दिल के पास रहेंगे

तुमको पाना मेरी ख्वाहिश नही,
तुम्हे पूरी जिंदगी खुश देखना सफर है मेरा।

तुम मेरी जिद नही जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो.

कभी ये मत सोचना
की याद नही करते हम,
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।

वक्त चाहे कितना भी बदल जाये,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार
कभी नही बदलेगा.!
True Love Status in Hindi

तुम खुश होकर मुस्कुराते हो
हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते हैं

कुछ अधूरे ख्वाब हैं,
जो सिर्फ़ तुम्हारे साथ पूरे होंगे.!

दुनिया में लोग तो बहुत हैं,
पर मेरे लिए तेरा होना ही सबकुछ है।

अगर अगले जनम में भी मोहब्बत हो मुझे
तो सिर्फ तुमसे ही हो..!

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी मोहब्बत है.

सारे दिन की थकान दूर हो जाती है,
जब रात में तुमसे बात हो जाती है.

तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
तू दूर ही सही पर दिल तो तेरे पास है।

मोहब्बत में झुकना कोई बड़ी बात नही
अक्सर सूरज डूब जाता है चांद के लिए

जिंदगी तो आम थी
खास तो तेरी मोहब्बत ने बनाया.!

हर फिज़ा में.. तेरा रंग है..
तू दूर होकर भी.. मेरे संग है..
Romantic Love Status 2025

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।❤️
कोई पागल भी इतना पागल नही होगा,
कितना मैं तेरे लिए पागल हूं..❤️
आपको देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
जब आपसे बात होती है,
जान में जान आ जाती है।
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगा दूं तो कोई
तुम्हे देखे भी तो पहले ओटीपी मेरे पास आये😛

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❣️
उदास होने की वजह हजारों हैं
खुश होने की वजह एक है…सिर्फ तुम..❤️
भूलने का तो सवाल ही पैदा नही होता
मैने नही मेरे दिल ने चुना है तुम्हे🌹
कभी सोचा न था कि किसी से
इतना प्यार हो जायेगा,
कि उससे बात किये बिन,
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा।

अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए🌹
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,
रब ने हमे आपसे मिलाकर
खुशनसीब बना दिया..🥰
गुस्सा हमेशा अपनों पर किया जाता है,
और तुम तो पागल जान हो मेरी😘
कोई गलती हो जाए तो डांट लिया करो…
पर बस नाराज मत हुआ करो

आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.!❤️
मैने तुम्हें चेहरे से नही
दिल से प्यार किया है..❤️
कुछ अधूरे ख्वाब हैं,
जो सिर्फ़ तुम्हारे साथ पूरे होंगे.!🌹
धोखा तो सभी देते हैं,
तुम साथ देना..🌹🥰

जिंदगी जितनी भी हो
बस तुम्हारे साथ हो.🥰
संग तेरे मैं रहूं,
तुझसे दिल की हर बात कहूं
कुछ ऐसा हो जाए करिश्मा
तेरे हिस्से के दुख भी मैं सहूँ।🌹
दुनिया में लोग तो बहुत हैं,
पर मेरे लिए तेरा होना ही सबकुछ है।🥰
पता नही ये कैसा एहसास है,
जब से तुम मिले हो सब कुछ अच्छा लगने लगा है.☺️🌹

बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहना
जिंदगी में ना सही
मगर जिंदगी बने रहना..❣️
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो
हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते☺️ हैं
मुझसे दूर रहो कोई बात नही बस
किसी और के करीब मत जाना☺️
तुझ से कितनी मोहब्बत है ये तो पता नहीं लेकिन
लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं मुझे

खुशी हो या गम
हमेशा साथ रहेंगे हम.🥰
पास नही हो तुम, फिर भी ये इंतजार क्यूं है
तुम ही बताओ ना, हमे तुमसे इतना प्यार क्यूं है।🌹
तू मिले या ना मिले ये मेरे नसीब की बात है,
पर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर🌹
Aesa Dil❤️ Hum Rakhte Hee Nahi
Jo Tumhare Alawa Kisi Aur Par Aa Jaye

हमें हो गई है इश्क़ की
बीमारी सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी❣️
मेरी जान बसती है तुम में इसलिए
अपना ध्यान जरा अच्छे से रखा करो जान
तुम सोच भी नही सकते…
हम कितना सोचते हैं तुम्हे…
अगर अगले जनम में भी मोहब्बत हो मुझे
तो सिर्फ तुमसे ही हो..!😘

जहां तक तुम हो,
वही तक सफर है मेरा.🥰
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,😏
मुझे तो आपकी आवाज से भी मोहब्बत है.🥰
सारे दिन की थकान दूर हो जाती है,
जब रात में तुमसे बात हो जाती है.🥰
नजरें उन्ही को ढूंढती हैं
जिनको देखकर दिल को सुकून मिलता है.🌹

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है।❣️
तेरा होना ही मेरे लिए खास है,
तू दूर ही सही पर दिल तो तेरे पास है।
मोहब्बत में झुकना कोई बड़ी बात नही
अक्सर सूरज डूब जाता है चांद के लिए🌹
दिल ❤️ में हो तुम
दिमाग🧠 में हो तुम
बस एक😔 कमी है
मेरे पास नही😣 हो तुम.
सच्चे प्रेम की सच्ची निशानी है इंतजार
क्योंकि जो इंतजार कर सकता है
वो ज़िंदगी भर प्रेम भी निभा सकता है।