Life Shayari: Here, you will see all-time famous Life Shayari in Hindi, Sad Life Shayari, Shayari on Zindagi, and two four lines, Love, Sad, Deep Life Shayari.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(लाइफ शायरी) जरूर पसंद आएगी, क्योंकि यहाँ पर हम लेकर आये हैं कुछ बेहद ही ख़ास शायरी हमारी प्यारी जिंदगी पर। यह शानदारी शायरियाँ हमारे ही जीवन में होने वाली अनेकों दिलचश्प घटनाओं से हमें रूबरू करवाती हैं। तो अभी पढ़ना शुरू करें और पसंद आये तो दूसरों को भी ये शायरी जरूर शेयर करें। 😊
Life Shayari

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए।..

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में…
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना….
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी ।

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

छोटी सी है ज़िन्दगी हँस के जियो,
भुला के सारे ग़म दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।

अपने चेहरे की हँसी से हर ग़म को छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ,
कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ,
यही राज़ है ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ।

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ..

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले !

कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मर देती है..
Life Shayari Sad

“दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
जीत ले सबके दिलों को..
बस यही जीवन का गहना है..!!”
जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए।..
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में…
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना….
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी ।
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
छोटी सी है ज़िन्दगी हँस के जियो,
भुला के सारे ग़म दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
अपने चेहरे की हँसी से हर ग़म को छुपाओ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ,
कभी खुद न रूठो पर हर किसी को मनाओ,
यही राज़ है ज़िंदगी का बस जीते चले जाओ।

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।
जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ..
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं।
ज़िंदगी जब भी आपको रुलाने लगे,
आप इतना मुस्कुराओ कि दर्द भी शर्माने लगे,
निकले न आँसू आँखों से आपके कभी,
किस्मत भी मज़बूर होकर आपको हँसाने लगे।
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!

ज़िन्दगी हर हाल में एक मुकाम माँगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान माँगती है,
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे,
रूठ जाए तो मौत का सामान माँगती हैं।
कुछ गम, कुछ ठोकरें,
कुछ चीखें उधार देती है.
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मर देती है..
क्या गजब मोड़ पर खड़ी है
“मोहब्बत मेरी”
आगे मंजिल ही नहीं,
पर “सफर लाजवाब है”

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है.
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
जो प्रेम में रहते हैं वह छल नहीं समझ पाते
और जो छल में रहते हैं वह कभी किसी का
प्रेम नहीं समझ पाते।।

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,
अब मसला मन का है और मन ही
नहीं है..!!

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
4 Line Shayari on Life in Hindi

दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
पर काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत का वक़्त आता है,
सब के दरवाजे बंद मिलते हैं।
प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है.
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते,
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है,
इंसान का जहीन होना गुनाह है…
कायरता समझते हैं लोग मधुरता को,
जुबान का शालीन होना गुनाह है।
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात
बदल डाले…. ना शक्ल बदली और ना
मेरा किरदार बदला… पर लोगों
ने अपने ख्यालात बदल डाले।
बह जाने दो आंखों से आंसुओं
को आज,
हर सितम हसीन हो वक्त
का ये ज़रूरी तो नही।
कश म कश सी जिंदगी,
इंतजार अभी बाकी है,
निकल जाता है दिन,
रात अभी भी बाकी है।
लाइफ शायरी हिंदी में
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
उम्र होती जाती हैं… हर दिन पुरानी…
लेकिन तजुर्बा… रोज नया होता हैं…!!
झूठे शान के परिंदे ही ज्यादा
फड़फड़ाते हैं बाज की उड़ान में
कभी आवाज नही होती.!
मिट्टी से बने हैं मिट्टी…..में मिल
जाएंगे ! रोते हुए आए थे….
रुलाते हुए जायेंगे….!!
मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं ।
“पछतावे से अच्छा है,
कोशिश करके फैल हो जाना”
कुछ भी असंभव नहीं, जो सोच सकते
है, वो कर सकते है, और वो भी सोच
सकते है, जो आज तक नहीं किया!
डरते सब हैं… मौत से..
जब कि जिन्दगी… सफर ही
मौत का हैं…!!
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं
जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त
बदल देती हैं.!
हर दर्द के पिछे..
आपके खुद का खर्च किया हुआ..
वक्त ही हैं…!