Hindi Shayari: Today, we have brought a collection of beautiful Hindi Shayari, especially for you. You will like it very much, and you will be able to download and share them on your social media accounts easily.
यहाँ पर आपको अपने mood के हिसाब से कई प्रकार की बेहतरीन शायरी देखने को मिलेंगी जैसे – Love, Sad, Attitude.
Hindi Shayari

दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जाएंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जाएंगे।

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो !

बिन तेरे ये फिजा अजनबी सी लगी
बिन तेरे कहानी मेरी अनसुनी सी लगी
होगी जिंदगी तेरे साथ से ही मुकम्मल
बिन तेरे जिंदगी मेरी बदनसीबी सी लगी

तेरे लबों को छू लूँ वो शाम आ जाए
तेरे प्यार में बहने का पैगाम आ जाए
ये जिंदगी तो है तेरी अमानत
बस तेरे नाम के साथ मेरा नाम आ जाए।

इश्क के दरिया में हम भी
डूब कर देख आये,
वो लोग ही समझदार निकले
जो किनारे से लौट आये !

रब करे मेरी यादों में तुम कुछ
यूँ उलझ जाओ
मैं तुमको यहाँ सोचूँ तुम वहाँ
समझ जाओ !

हमने तन्हाई में ज़ंजीर से बातें की हैं
अपनी सोई हुई तक़दीर से बातें की हैं
तेरे दीदार की हमको क्या तमन्ना होगी
जिंदगी भर तेरी तस्वीर से बातें की हैं

बददुआ भी नही दे सकते हम तुम्हे,
साथ रहने की कसमें जो खाई थी हमने,
जा आजाद कर दिया तुम्हे मैने अपने दिल से,
तकदीर बनाने चले थे जो उम्मीदें वफा तुम से,
Shayari Love

सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा, कुछ नही
मिला मुझको, मुझ में..🌹

दुआओं में मांगने से,
मिल जाता अगर कोई शख्स
खुदा कसम हम तेरे सिवा,
कुछ और न मांगते..💕

काश तुम पूछो मुझे क्या
चाहिए ❤️
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए।💕

छुपा लो मुझे तुम
अपनी सांसों मे,
कोई पूछे तो बोल देना
जिदगी है मेरी..!!

नाराज़ होकर भी नाराज़ नही होते
कुछ ऐसी मोहब्ब्त करते हैं आपसे ।

मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे साथ
शुरु तो नही हुई,
पर ख्वाहिश है कि खत्म
तेरे साथ हो !!

जब मै रूठ जाऊं तो…
तुम मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठों से
होठ मिला देना..!

कोई जिक्र नही, कोई
जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!

चाहे पूछ लो सवेरे से
चाहे पूछ लो शाम से
यह दिल धड़कता है
बस तुम्हारे नाम से।❤️

अगर हिम्मत है तो आओ,
मुक़ाबला इश्क़ करें,
हारे तो आप हमारे,
जीते तो हम तुम्हारे..!🌹
Hindi Shayari Attitude

दुनिया को खुशी चाहिए…
और मुझे हर खुशी में तुम..!❣️

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो !

जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।

शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में
कभी आँखों के पानी में।

तुम्हें तलब कहूँ ख्वाहिश
कहूं या जिंदगी,
तुमसे तुम तक का सफर है
जिंदगी मेरी..!!

जब से जिंदगी में आए हो तुम
जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,
पहले रहते थे खुद में तन्हा
अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं!

रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!❣️

मोहब्बत हो गई है उनसे,
ये उन्हे कैसे बताएं हम,
तारीफ करें, सजदा करें या
उन्हे सीने से लगाएं हम.!

लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!

सारे शिकवे जनाब उसके हैं,
दिल पर सारे अजाब उसके हैं,
वो याद आए तो नीद नही आती,
नीद आए तो सारे ख्वाब उसके हैं।
Hindi Shayari Status

एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो !❣️

वो दिल किस काम का जिसमें ख्याल न हो आपका…!❣️

मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है।🥰

कोई दिल की खुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।💌

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

तुझे देख लूं तो सारा दिन
फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों
दिल को सुकून मिलता है।🥰

कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती!
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।🥰

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!🌹

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
बेस्ट शायरी हिंदी में
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर
नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब
तक जिंदगी चाहिए।❤️🌹
प्यार भी तुमसे ही करना है.!
लड़ाई भी तुमसे ही करनी है.!
परेशान भी तुम्हे ही करना है.!!
करलो जो तुम्हे करना है..!!🌹
दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.❤️🌹
मेरा पागल सा प्यार हो तुम😘
मेरे इस दिल के इकलौते हकदार हो तुम🤗
अच्छा सुनो 😋
तुम सिर्फ मेरे हो…
अब चाहे इसे इश्क़ समझो या कब्ज़ा.!!
मुझसे दूर रहो कोई बात नही बस
किसी और के करीब मत जाना😊
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,😏
मुझे तो आपकी आवाज से भी मोहब्बत है.🥰
चाहे कितना भी वक्त लगे,
मुझे सिर्फ तुम चाहिए.🌹😊
धोखा तो सभी देते हैं,
तुम साथ देना..🌹🥰
तुम इतनी बार तो सांस भी नही लेते होगे
जितनी बार हम तुम्हे याद करते हैं.!🥰
भूलने का तो सवाल ही पैदा नही होता
मैने नही मेरे दिल ने चुना है तुम्हे🌹