Dosti Status

Dosti Status

Dosti Status: स्वागत है आप सभी का आज की हमारी इस दोस्ती यारी स्टेटस की पोस्ट में। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 2025 के सबसे बेहतरीन दोस्ती स्टेटस जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और Facebook, Instagram और WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं.

Here you will find the Best Friendship Status, Quotes, Shayari in Hindi, and Beautiful Friendship Status Images. You will defiantly like this post. So Start reading now and make your friendship bond more strong. Enjoy our best service.😊

Dosti Status

Dosti Status

वो पल बहुत खास हुआ
करते हैं जब हम सब दोस्त
एक साथ हुआ करते हैं।

 Sachi Dosti Status In Hindi

बात करने का मज़ा तो दोस्तों
के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना नही पड़ता..

Dosti Shayari 2 Line

जिस दिन आप हमे
भूल जायेंगे !
उस दिन आपके सारे दांत
तोड़ दिए जायेंगे !

 Dosti Status

लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ है ।

Sachi Dosti Status In Hindi

प्यार का तो पता नही
पर खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है जो मोहब्बत को
भी मात दे दे।

Dosti Shayari 2 Line

ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना,
मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को
सलामत रखना।

Dosti Status

जब तुम मिलो हमसे तो गले से
जरूर लगाना मेरे यार थोड़ा सा
ही सही लेकिन हक जरूर जताना
हमारी इस प्यारी सी दोस्ती पर।

Sachi Dosti Status In Hindi

मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

 Dosti Shayari 2 Line

दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।

Sachi Dosti Status In Hindi

तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.!!

हजारों दोस्त आए और
हजारों दोस्त गए लेकिन.!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते हैं…

दोस्तों के साथ
जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के
बाद भी रह लेंगे।

खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..!!

ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था।

रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है।

प्यार से बड़ा
होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नही होते ।

दोस्ती
रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती।

प्यार का तो पता नही
पर खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है जो मोहब्बत को
भी मात दे दे।

Dosti Shayari 2 Line

Dosti Status

मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।

मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो।

जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना ।

दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है…
वो जमीन पर नही बल्कि
दिलों में उगता है…❤️

Best Dosti Yaari Status

ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।

फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

जब सुकून नही मिलता
इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों
की मस्ती में !!😊❤️💯

“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,
उम्र नही जो ढल जाए,
सफर नही जो कट जाए,
ये वो एहसास है जिसके लिए जिया
जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए।

वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त

यारों दोस्ती के दावे
मुझे नही आते,
एक जान है जब दिल
चाहे मांग लेना।

दोस्ती शब्द का अर्थ, बड़ा
ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है।😊

आज आंखें बंद की और
बीते लम्हों को याद किया,
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से
दोस्तों के साथ जिया..

दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी
यारी निभाते हैं।💕

ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !!

दोस्त तो बहुत हैं जिंदगी में,
लेकिन….
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है 😘
I love you my dear best friend

मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Sachi Dosti Status In Hindi

साइलेंट
मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं।
दोस्त नही..

वैसे तो कोई बुरी आदत
नही है मेरी💌💌💌💌
बस एक तुम्हें याद करने की
लत लग गई है।
My Dear Bestfriend

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।

दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।

True Friendship Status In Hindi

कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता
है।

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है…
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।

कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं।

 Emotional Dosti Status In Hindi

ये दोस्त ही होते हैं साहब,
जो गिरने पर हंसते तो बहुत हैं,
पर रोने नही देते।

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।

हर कोई मेरा दोस्त नही
और मेरे दोस्त जैसा
कोई दोस्त नही।

किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।

दोस्ती यारी स्टेटस

कितने भी नए दोस्त आ जाए
पर तेरी जगह कोई और नहीं
ले सकता।❤️

एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब..
वरना पता तो हमे भी है कि
मरना अकेले ही है..❤️

कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है।

खुदा अगर Dosti का
रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤️प्यारे
हो सकते हैं।

Top Dosti Status In Hindi

लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में.!

दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ जो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।

ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें दोस्त बना देता है।😊

उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी को मत देना।

 Beautiful Dosti Status Images

भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।

हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!

दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो…!

एक भाई है मेरा,
जिससे मुझे प्यार है।
वो कोई और नहीं,
मेरा अनमोल यार है।।

Love Shayari >>


Author: Kuldeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *